मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादशा, स्कूल वैन पलटने से 10 बच्चे हुए घायल

Muzaffarnagar News: 

Muzaffarnagar News:  मुजफ्फरनगर जनपद के थाना फुगाना इलाके के खरड़ मोड पर शुक्रवार को स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की मिनी बस ब्रेक जाम होने से पलट गई। हादसे में बस सवार 10 बच्चों को चोट आई है। वैन और चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।सर्कल ऑफिसर (सीओ) एस.पी. उपाध्याय ने पीटीआई वीडियो को बताया कि ये घटना तब हुई जब स्टार इंटरनेशनल स्कूल की वैन अलग-अलग गांवों से 18 बच्चों को लेकर फुगाना स्थित स्कूल जा रही थी।

Read also-राहुल गांधी के खिलाफ ‘जान का खतरा’ वाली टिप्पणी साफ साजिश है, जो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जानकारी में है

वैन को किया जब्त- घायल बच्चों को पड़ोसी शामली जिले के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।सीओ ने कहा कि तीन बच्चों की हालत गंभीर है, जिनकी पहचान आयुष (15), प्रियांशु (14) और आर्यन (12) के रूप में हुई है।वैन को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read also-जम्मू कश्मीर में मतदान के बीच बोले उमर अब्दुल्ला – SC के आदेश से हो रहे हैं चुनाव

चश्मदीद ने बयां किया दर्द– इस घटना को सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई। चश्मदीद ने बताया कि वैन 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई। सभी बच्चों चोट लगी है, उनमें से कुछ को रक्तस्राव हुआ लेकिन सभी घायल है। बच्चे उस टाइम बहुत रो रहे थे।”

 पुलिस ने लिया घटना का संज्ञान- सर्कल ऑफिसर एस.पी. उपाध्याय ने कहा 18 बच्चों में आठ बच्चे बिल्कुव ठीक थे जिनको स्कूल भेज दिया गया था। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। बच्चों को साधारण चोटे थी जिनको शामिल स्थित अस्पताल में ले जाया गया। ये सारे बच्चे सुरक्षित है और सामान्य है चोटे हैं। सावधानी के लिए तीन बच्चों का एक्स-रे कराया गया। वैन और चालक को हिरासत में लिया गया है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *