Ambala Road Accident:हरियाणा के अंबाला से दर्दनाक खबर सामने आई। दरअसल अंबाला में एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली जम्मू नेशनल हाईवे पर 24 मई की सुबह एक मिनी बस व ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि आस पास के लोगों को ऐसा लगा कि जैसे की कोई बड़ा धंमाका हुआ।सड़क हादसे में एक ही परिवार को 7 लोगों की मौत गई वहीं 20 लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई।घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Read also- Karnataka: बढ़ती गर्मी और नदी सूखने से कोकरे बेल्लूर बर्ड सेंक्चुरी आने वाले सारस की तादाद घटी
क्या है पूरा मामला ?
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही है बस उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब अंबाला नेशनल हाईवे के पास से गुजर रही थी। इस दौरान एक ट्रक व मिनी बस में सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।आनन फानन में घटना स्थल पर ग्रामीण पहुंचे।स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को हादसे की जानकारी दी । घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Read Also: Weather Update: जानें कब मिलेगा गर्मी से आराम, IMD ने लगाया हीटवेव का अनुमान
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। बस हादसे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में 7 लोगों की दर्दनाक मौत गई। वहीं 20 लोग घायल हुए। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस में कुल 27 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी बस के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर खून व सीसे के निशान देखकर स्थानीय लोग भी सकते आ गए ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
