मुंबई: बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, राजपाल यादव और मीज़ान जाफरी की फिल्म ‘हंगामा 2’ चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी अपने हॉट अंदाज के साथ दर्शकों को दीवाना बनाते हुए नजर आएंगी। फिल्म में हर किरदार आपके आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा।
फिल्म का ट्रेलर देखकर ही आपको पता लग जाएगा। फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बच्ची को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है। लेकिन उस बच्ची का पिता कौन है इस बात को लेकर हर कोई परेशान है।
बच्ची के पिता का पता लगाने के लिए हर कोई जद्दोजहद करता हुआ नजर आ रहा है। इन सभी हालातों से जमकर कॉमेडी दिखाई दे रही है। इसमें सबसे ज्यादा खास बात यह है कि आपको फिल्म में शिल्पा और परेश की जोड़ी देखने को मिलेगी।
ट्रेलर में आपको बेहद क्यूट बच्ची नजर आएगी। जोकि अपनी क्यूट स्माइल से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
वहीं जब एक लड़की उस क्यूट बच्ची को लेकर आती है और मिज़ान पर आरोप लगाते हुए उस बच्ची को उनकी बताती है। बस फिर क्या इसके बाद ही कंफ्यूजन का सिलसिला शुरु हो जाता है।
आपको बता दें, ‘हंगामा’ फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘हंगामा-2’ को भी निर्देशक प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया है। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में परेश रावल, सोमा आनंद, अक्षय खन्ना, रिमी सेन और आफताब शिवदासानी ने मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
