प्रदूषण की कैद में दिल्ली, सर्दी का सितम भी जारी !

( जितेंद्र शर्मा ), दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की मार के साथ-साथ अब सर्दी का सितम भी बढ़ गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आज सुबह का मौजूदा तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा और वहीं पॉल्यूशन का ग्राफ 350 के पार बना हुआ है।

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ अब पॉल्यूशन के ग्राफ में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ज्यादातर इलाकों में AQI 350 के पार दर्ज किया गया है। दिल्ली की हवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लोग इसी जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। एक तरफ सर्दी तो दूसरी तरफ पॉल्यूशन का ग्राफ बढ़ने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑफिस जा रहे लोगों का कहना है कि पॉल्यूशन और सर्दी बढ़ने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है।

Read Also: केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भारत मंडपम में ‘अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार’ प्रदान किया

दिल्ली के कई इलाकों में पॉल्यूशन का ग्राफ 350 के पार दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ( CPCB ) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार का AQI 377 दर्ज किया गया, विवेक विहार का AQI 381, रोहिणी का AQI 374, सोनिया विहार का AQI 345, पंजाबी बाग का AQI 374, मुंडका का AQI 373 दर्ज किया गया है। पॉल्यूशन बढ़ने की वजह से दिल्ली की हवा और जहरीली होती जा रही है। वहीं दिल्ली सरकार पॉल्यूशन को कम करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर एंटी स्मोक गन से पानी का छिड़काव भी करा रही है, वहीं हाल ही में 500 और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *