Train Accident : पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी की टक्कर के 12 घंटे बाद ट्रेन सेवा बहाल 

Kanchanjunga Express Train Accident, Kanchanjungha Train Accident, Kanchanjungha Train Accident Live, Kanchanjungha Train Accident News, Kanchanjungha Express, Kanchenjunga Express Accident, Kanchanjungha Express Train Accident, Kanchanjungha Express Accident updates, Kanchanjungha Express Accident Video, Kanchanjungha Express Accident Photos, New Jalpaiguri, Sealdah Sabroom Kanchanjungha Express,

Train Accident : पश्चिम बंगाल के फांसीदेवा में मालगाड़ी से टक्कर (Train Accident) की शिकार हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह पहुंच चुकी है। वहीं, हादसे के 12 घंटे के भीतर दार्जिलिंग रूट पर रेलवे ट्रैक को रिस्टोर कर लिया गया है और रेल सेवा एक बार फिर बहाल कर दी गई है। हादसे के शिकार तीन डिब्बों को छोड़कर बाक़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस देर रात सियालदह पहुंची जिसके बाद यात्रियों को बसों के जरिए उनके घर भेज दिया गया। वैसे तो इस रेल एक्सीडेंट के पीछे मालगाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही को वजह बताया जा रहा है लेकिन रेल मंत्रालय ने एक्सीडेंट की जांच के लिए एक टीम बना दी है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे में अबतक 9 लोगों की मौत हुई है और 50 के करीब लोग घायल हुए हैं।

Read also- Air India: एयर इंडिया की उड़ान में बड़ी लापरवाही, यात्री के खाने में ब्लेड मिलने से मचा हड़कंप

सियालदह रेलवे स्टेशन पर पहुंची कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि जब ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई तब वह एस-7 बोगी में थी। सुबह के समय सभी यात्री सो रहे थे। अचानक झटका लगने से सभी की नींद खुल गई। पता चला कि पीछे की बोगियों में दुर्घटना घटी है। हादसे के बाद से माता-पिता भी चिंतित हैं। मरम्मत कार्य होने के बाद ट्रेन सियालदह रवाना होने के बाद से उसे ट्रेन में दोबारा नींद नहीं आई, क्योंकि हादसे के बाद से मन में डर बैठा हुआ है।

Read also- राहुल गांधी रायबरेली से रहेंगे सांसद; वायनाड से प्रियंका लड़ेंगी उपचुनाव

अधिकारी ने बताया कि टक्कर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 30 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास हुई है। इससे मालगाड़ी के इंजन के टकराने से कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के चार डिब्बे सुबह 8:55 बजे पटरी से उतर गए।हादसे के बाद दोपहर तक दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *