Read also-MP में भाजपा-कांग्रेस में तकरार, कथित ‘नर्सिंग घोटाले’ के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में किया प्रदर्शन
किसानों की जमीन पर अतिक्रमण –इलाके के लोगों ने दावा किया था कि खेडकर ने पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण किया है।2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की उम्मीदवारी में ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर उम्मीदवार के रूप में खुद को पेश करने का आरोप है। उन्होंने ये भी दावा किया कि वो आंखों और दिमाग से दिव्यांग हैं, लेकिन अपने दावों को सही साबित करने के लिए उन्होंने टेस्ट देने से इनकार कर दिया था।पूजा तब सुर्खियों में आईं जब पुणे में उनकी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने कथित तौर पर अलग ऑफिस और ऑफिशियल कार की मांग की थी। उनकी निजी कार पर गैर कानूनी तरीके से बीकन लाइट लगाने की खबरें भी सामने आईं। इसके बाद उन्हें पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया।
Read also-भूटान के दो दिवसिय यात्रा पर रहेंगे विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कई दिग्गज नेताओं से करेंगे मुलाकात
एसपी पंकज देशमुख ने दिया बड़ा बयान –पुणे ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट में पिछले शुक्रवार को, 12 तारीख को, एक गुनाह रजिस्टर किया गया था जिसमें की जो महिला आरोपी हैं, उनको पुलिस ढूंढ़ रही थी और उनको आज रायगढ़ जिले के महाड़ तहसील के एक एरिया हिरकनवाडी उस परिसर में से आज सुबह उनको डिटेन किया गया है। उनको अभी पुलिस स्टेशन लाया गया है और आगे की कार्यवाही शुरू है। आगे की पूछताछ होगी और जो भी लीगल कार्रवाई होगी वो की जाएगी।”
