उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेह शासन मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए गेम चेंजर है।नई दिल्ली के भारत मंडपम में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा, “मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेह शासन एक गेम चेंजर है।कार्यक्रम में मौजूद एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा, “सरकारी और व्यक्तिगत दोनों जिम्मेदारियां न्यायसंगत और न्यायसंगत समाज बनाने के लिए अभिन्न अंग हैं जहां हर एक व्यक्ति के लिए मानवाधिकारों को महत्व दिया जाता है, संरक्षित किया जाता है और बरकरार रखा जाता है।
Read also-सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस: चंडीगढ़ से दो शूटर समेत तीन गिरफ्तार
इस अवसर पर यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स की 75वीं वर्षगांठ भी मनाई गई।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) आयोजित कार्यक्रम में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। इसमें कई और नेताओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प भी मौजूद थे।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap

