नई दिल्ली, (हर्षित मिश्रा): राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके के किराड़ी में एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें 2 मासूम बच्ची और मां को अस्पताल पहुंचा दिया जिसमें इलाज के दौरान एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और 3 साल की मासूम बच्ची और उसकी मां जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली के किराड़ी इलाके के प्रेम नगर थाना इलाके की है, जहां हमलावर ने दो बच्चे और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई की जिससे तीनों ही गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज के दौरान 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। हमलावर पीड़ित परिवार का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है जो कि वारदात के बाद से ही फरार है। फिलहाल वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Read Also – पत्रकार बेटे की मौत मामले में SP ने SIT गठित की, जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
जानकारी के मुताबिक 24 साल की शीतल अपने पति धर्मेंद्र और दो बच्चियों लक्ष्मी व नानी के साथ किराड़ी इलाके के इंदर एनक्लेव फेज 2 गली नंबर 5 में रहती है। आसपास के लोगों के परिवार करीब 3 महीने पहले ही किराए पर रहने के लिए आया था और 2 महीने पहले नीरज नाम का एक व्यक्ति पड़ोस के मकान में ही किराए पर रह रहा था जोकि धर्मेंद्र का रिश्तेदार बताया जा रहा है। 7 जून की रात को शीतल का भाई जब घर पर आया तो उन्होंने अपनी बहन वह उनकी दोनों बेटियों को फर्श पर लहूलुहान देखा जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
जिसके बाद भाई ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया बाद में तीनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया और पुलिस को ही इस पूरे मामले की जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों की हालत गंभीर होता देख उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान शीतल की बड़ी बेटी लक्ष्मी की मौत हो गई।
वारदात के बाद से ही नीरज फरार चल रहा है। रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना पुलिस ने हत्या के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और संदिग्ध नीरज की तलाश के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि नीरज के पकड़ने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
