एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल बंद – ऑनलाइन क्लास के लिए आया आदेश

 (अजय पाल)School Closed in Ghaziabad: एनसीआर में प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए गाजियाबाद जिले में कक्षा प्री से लेकर कक्षा 9 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया गया है। जिलाधिकारी ने ऑनलाइन कक्षाएं  संचालित करने का आदेश दिया है।जिलाधिकारी के आदेश  के अनुसार 10 नवंबर तक कक्षा प्री से लेकर कक्षा 9 तक के स्कूलों बंद रहेंगे।वहीं इन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करने के आदेश दिए गए है।

Read aslo –Delhi Metro में सीट को लेकर आपस में भिड़ी महिलाएं, वीडियो वायरल

दमघोंटू प्रदूषण के चलते दिल्ली, नोएडा के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने स्कूलों को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है.इस संबंध में जिले के डीएम की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. प्रदूषण के कारण तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण तेजी से बढ रहा है।मंगलवार को गाजियाबाद की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गयी।गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 400 के पार हो गया। गाजियाबाद का लोनी सबसे प्रदूषित जिलों में रहा।यहां का एक्यूआई 490 के स्तर पर पहुंच गया है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा का यही हाल है। प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *