Tribute Paid to Martyred Soldier: अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद हुए जवान दीपक कुमार यादव का पार्थिव शरीर सोमवार 12 अगस्त को पटना लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों में यादव भी शामिल थे। सेना और बिहार पुलिस के अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Read Also: क्लास में टूटी परफ्यूम की बोतल, 11 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत… छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें, शहीद जवान के गांव लौंवा कला के लोगों को गर्व है कि उनके गांव का एक बेटा ने देश की सेवा करने में अपने प्राण न्यौझावर कर दिया। उनका कहना है कि देशसेवा के लिए दीपक इस देश के लोगों को एक गौरवशाली अतीत के रूप में स्मरण करेंगे। दीपक का पार्थिव शरीर उनके गांव में पहुंचा, जहां उनकी पूरी गरिमा से अंत्येष्टि की गई। पूरा गांव दीपक की शहीद होने की खबर सुनकर दुखी हो गया है और सभी की आंखें नम हैं। दीपक के पिता सुरेश राय ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हो गया।