Tripura: मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने से त्रिपुरा में गहराया ईंधन संकट

Tripura: Fuel crisis deepens in Tripura due to disruption in movement of goods trains, Tripura, fuel, petrol, trains, Tripura news, Tripura government, Indian express- youtube-twitter-amazon-facebook

Tripura: मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने से त्रिपुरा में ईंधन संकट पैदा हो गया है। गुरुवार को अगरतला शहर में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी दिखीं। लोग घंटों तक लाइन में पेट्रोल के लिए इंतजार करते दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और ईंधन उपलब्ध नहीं है। हर जगह लाइन लगी हुई हैं। 10-15 लोग कतार में खड़े हैं। ईंधन मिलने में आधा घंटा लग रहा है।

Read Also: Gujarat: राजकोट में ‘केसर आम’ की नीलामी शुरू, किसानों को कम पैदावार की वजह से अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद

हालांकि, पेट्रोल पंप के मालिक ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने के कारण पूर्वोत्तर राज्य में ईंधन का स्टॉक कम हो गया है, इसलिए त्रिपुरा सरकार ने बुधवार से पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक लगा दी है। दरअसल, असम के जटिंगा में हुए भूस्खलन की वजह से त्रिपुरा में मालगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मरम्मत कार्य के बाद 26 अप्रैल को यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। हालांकि, जटिंगा से होकर रात के समय ट्रेन सेवा अभी भी बंद है।

Read Also: Mizoram: मिजोरम में नदियों की सफाई के लिए चल रहे ‘सेव द रिपेरियन’ प्रोजेक्ट का दूसरा फेज हुआ शुरू

पेट्रोल पंप के प्रबंधक मोंटू साहा ने कहा कि रेल लाइन टूट गई थी। इसलिए माल से लदी मालगाड़ियां नहीं गुजर पा रही थीं। बारिश के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। माल ढोने वाले वाहनों की आवाजाही नहीं होने से ये संकट पैदा हुआ है। अगरतला निवासी का कहना है कि सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और ईंधन उपलब्ध नहीं है। हर जगह लाइनें लगी हुई हैं। 10-15 लोग कतार में खड़े हैं। ईंधन मिलने में आधा घंटा लग गया। पेट्रोल पंप के मालिक श्यामल भट्टाचार्य ने कहा कि ईंधन ले जाने वाला वाहन नहीं निकल पा रहा है। अब लाइन शुरू हो गई है और यात्री ट्रेन चल रही है। कल शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *