Tripura: त्रिपुरा में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार 23 अगस्त को धलाई में एक वाहन से 72 पैकेटों में भरा 230 किलोग्राम गांजा जब्त किया। कमालपुर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) समुद्र देबबर्मा के अनुसार, ये अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया। Tripura
Read Also: Gujarat News: गुजरात में गाजा पीड़ितों के नाम पर धन जुटाने वाला सीरियाई व्यक्ति गिरफ्तार
दुर्गाचौमहुनी में एक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गांजा ले जा रहे सफेद बोलेरो वाहन को रोका। इस दौरान चालक भागने में कामयाब हो गया लेकिन भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ और वाहन को जब्त कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त वाहन पर एक संदिग्ध पंजीकरण संख्या थी, जो नकली लग रही है। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है। Tripura