Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर के रानी बाजार इलाके के रहने वाले दिनेश माथुर को रेडियो इकट्ठा करने का अनोखा शौक है। उनके पास तकरीबन 1100 तरह के रेडियो हैं।घर में इतने ज्यादा रेडियो होने की वजह से दिनेश माथुर का घर म्यूजियम जैसा दिखता है। जुनून को पूरा करने में दिनेश माथुर की पत्नी ललिता भी पूरा साथ देती हैं।दिनेश युवा पीढ़ी को सिखाने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अपने रेडियो संग्रह का प्रदर्शन करना चाहते हैं।दिनेश माथुर के इस गजब शौक से पड़ोसी भी वाकिफ हैं। वे रेडियो कलेक्शन और उनके मेंटनेस के मामले में माथुर साहब के मुरीद हैं।इस अद्भुत कलेक्शन की एक झलक पाने के लिए कई लोग दिनेश माथुर के घर आते हैं।
ललिता माथुर, पत्नी: बहुत दिक्कत होती है हिलना भी नहीं चाहिए वहां से झाड़ू लगाते समय नुकसान हो सकता है।
सवाल- कैसा महसूस होता है?
जवाब- कई बार अच्छा लगता है, कई बार बुरा भी लगता है।
सवाल- बुरा क्यों लगता है?
जवाब- बुरा तब लगता है जब सफाई ढ़ग से नहीं होती
मेंटेनेंस नहीं हो पाता।”
दिनेश माथुर, रेडियो कलेक्टर: सरकार अगर कोई जगह दे कोई उपलब्ध जगह करा दे तो मैं लाइब्रेरी बना दूं। इच्छा तो यहीं है जनता भी देखने को आए पुराने रेडियो किस तरह के होते हैं। आज कल के बच्चों को नॉलेज भी नहीं है इस चीज का। ये क्या चीज हैं इसको देखकर मेरे घर में भी इस तरह की हालात है।
Read also-जानिए अगर धरती पर ऑक्सीजन 90% हो जाए तो आपके साथ क्या होगा?
आर. के. शर्मा, पड़ोसी: मैं मान के चलता हूं कि अभी भी इनके पास में 1100 से अधिक रेडियो का संग्रहालय बना हुआ है। ठीक करने के लिए मिल जाए मिस्त्री भी? जवाब- नहीं भी मरम्मत करने वाले हमेशा उपलब्ध नहीं होते हैं, कोई भी छोटी-मोटी दिनेश माथुर खुद ही सुधार लेते हैं। कुछ दिक्कत आती है तो किसी भी रेडियो मैकेनिक को ढूढ़ने का प्रयास करते हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
