नई दिल्ली: उम्र के एक पड़ाव पर बालों का सफेद होना आम बात है, लेकिन आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल और पर्यावरण में मौजूद बैक्टीरिया के साथ-साथ और भी कई कारणों के चलते कई लोगों के कम उम्र में ही बाल सफेद होने लग जाते है। ऐसे में लोग इस समस्या को छुपाने के लिए कटिंग से लेकर डाई तक तमाम तरीको का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे भी होते है जोकि, घरेलू नुस्खों को ज्यादा तवज्जो देते है। उन लोगों के लिए आज हम ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे आप आसनी से अपने सफेद होते बालों को काला कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के कई तरीके हैं जिनमें से कुछ के बारें में आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
आंवला और नारियल तेल
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि, आंवला स्किन और बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन सी और आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। साथ ही इसमें कोलेजन बढ़ाने की क्षमता भी होती है, जो बालों के लिए काफी उपयोगी तत्वों में से एक है। वहीं नारियल तेल बालों की बेहतर ग्रोथ और स्मूथ टेक्सचर के लिए जाना जाता है। ऐसे में इन दोनों का मिश्रण सफेद बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए पहले आप 3 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच आंवला पाउडर लें और फिर इनको मिलाकर एक पैन में रखकर गर्म करें। ठंडा होने के बाद इसे बालों की जड़ों में लगाए और मसाज करें उसके बाद इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ और सुबह बालों को शैंपू से धो लें।
Read Also – Health: काम की बात, कटहल खाने के बाद गलती से भी इन चीजों का ना करें सेवन, नहीं तो…
कॉफी और मेंहदी का पैक
सफेद बालों को काला बनाने में कॉफी का नेचुरल रंग काफी मददगार साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी गर्म कर लें। फिर उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसमें मेहंदी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा ले और एक घंटे तक रखे रहे। बाद में शैम्पू से धो लें।
एलोवेरा
एलोवेरा जितना लाभकारी चेहरे के लिए है उतना ही बालों के लिए भी है। इससे भी बालों को काला किया जा सकता है। इसके लिए आपको इसे हफ्ते में 2 बार लगाना होगा। एलोवेरा जेल पैक बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा की पत्ती और नीबूं। अब आपको एलोवेरा का पेस्ट बनाना है और फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिला लेना है। इसके बाद इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से लगाकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ देना है बाद में शैम्पू कर लें।
करी पत्ते का पैक
सफेद बालों को काला करने के लिए करी पत्ते की कुछ पत्तियां लें और उन्हें पीस लें। अब इसमें 2-3 चम्मच आंवले का पाउडर और ब्राह्मी का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पैक को जड़ो से लेकर पूरे बालों में लगा लें। एक घंटे के लिए लगाकर रखे और फिर शैम्पू कर लें।
कलौंजी और ऑलिव ऑयल
इसके लिए आप कलौंजी और ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका पैक तैयार करने के लिए आपको चाहिए 1 बड़ा चम्मच कलौंजी और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल। इन दोनों को मिला लें और फिर इस मिश्रण को जड़ो से लेकर बालों तक लगाकर अच्छे से मालिश करें। एक घंटे बाद शैम्पू कर लें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
