राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से बुधवार को बुलाई गई बैठक में आम आदमी पार्टी, और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति शामिल नहीं होंगी। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही कोई विचार करेगी।
Read Also हम न डरेंगे, न झुकेंगे- राहुल गांधी की तीसरे दिन पेशी से पहले बोली कांग्रेस
विपक्ष की ओर से राष् ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश शामिल होंगे।
इससे पहले ममता बनर्जी की ओर से जारी एक आमंत्रण पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएम, डीएमके, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, एनसीपी, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, जेडीएस सहित कई विपक्षी राजनीतिक दल शामिल थे। वहीं अब बीजेडी, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, टीआरएस इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं और आरजेडी की ओर से इस पर अबतक कोई फैसला नहीं किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

