US President Donald: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सऊदी अरब में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की और उनसे इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का आग्रह किया। अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक गलियारे की ये घटना महत्वपूर्ण थी।ट्रंप ने कहा कि अल-शरा अब्राहम समझौते में शामिल होने और इजराइल को मान्यता देने के लिए तैयार हैं। हालांकि सीरिया ने इसकी तस्दीक नहीं की है।ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में उम्मीद जताई कि सऊदी अरब जल्द अब्राहम समझौते में शामिल होगा और इजराइल को मान्यता देगा। उन्होंने कहा कि ये काम उनके कार्यकाल में ही होगा।
Read also-Stock Market: महंगाई में नरमी से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 182 अंक मजबूत
सऊदी अरब अर्से से कहता आया है कि इजराइल को मान्यता 1967 में फिलिस्तीन के गठन के समय तय सीमा को स्वीकार करने से जुड़ा है।अब्राहम समझौता 2020 में अमेरिकी मध्यस्थता से हुआ था। समझौते के बाद इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सूडान और मोरक्को सहित कई अरब देशों के बीच राजनयिक संबंध सामान्य हुए।अब्राहम समझौते से मध्य-पूर्व की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ।
Read also- MP News: सतना में यात्रियों से भरी बस पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार
