ट्रंप के टैरिफ का भारत पर असर, 26% शुल्क का क्या होगा प्रभाव?

Trump Tariffs: Impact of Trump's tariff on India, what will be the effect of 26% duty? DONALD Trump,donald trump,INDIA,USA, Trump's tariff on India, America imposed tariff on India, 26 percent tariff effect, India America trade tension, Trump's tariff on India, America imposed tariff on India, 26 percent tariff effect, India America trade tension, #DonaldTrump, #DonaldTrump2025, #LatestNews, #IndiaNews, #InternationalNews, #america, #tarrifs, #usa

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की नई शुल्क दरें बुधवार यानी की आज 9 अप्रैल की मध्यरात्रि के बाद पूरी तरह लागू हो गईं। ट्रंप ने दो अप्रैल को शुल्क के नवीनतम दौर की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका अब अपने करीब सभी व्यापारिक साझेदारों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।

Read Also: शिमला में ‘महिलाओं के लिए विशेष टैक्सी सेवा’ शुरू, आम टैक्सी दरों से कम होगा किराया

साथ ही उन देशों पर ज्यादा कठोर दरें लागू होंगी जिनके बारे में उनका कहना है कि वे अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष रखते हैं। शनिवार से 10 प्रतिशत की मूल दरें लागू हो गईं थी। इसके बाद कई देशों और क्षेत्रों पर अमेरिका की उच्च आयात शुल्क दरें आधी रात से लागू हुईं। सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत का शुल्क उन छोटी अर्थव्यवस्थाओं पर लागू होता है जो अमेरिका के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं। इसमें अफ्रीकी शहर लेसोथो भी शामिल है।

Read Also: West Bengal: मुर्शिदाबाद में स्थिति शांतिपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

वहीं मेडागास्कर से आयात पर 47 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत, ताइवान पर 32 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत और यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत शुल्क दर शामिल है। इनमें से कुछ नए शुल्क पिछले व्यापार उपायों पर आधारित हैं। मिसाल के तौर पर ट्रंप ने पिछले हफ्ते चीन पर 34 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की थी, जो इस वर्ष की शुरुआत में देश पर लगाए गए 20 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त होगा। ट्रंप प्रशासन ने चीन के पलटवार के बाद से चीनी वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का शुल्क और लगाने की धमकी दी है। ऐसी स्थिति में चीन पर कुल मिलाकर 104 प्रतिशत शुल्क लगेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *