बॅालीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर की मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दरअसल एक्टर की यह मूवी रिलीज के 11 दिन में बॅाक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये मूवी ‘ तू झूठी मैं मक्कार’ में एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। दरअसल मूवी को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। मूवी के 11वें दिन के कमाई के आकड़े भी आ गए है।
#TuJhoothiMainMakkaar has entered the 100 Crore Club. Accomplishes the feat in 11 days.
This is also #RanbirKapoor and #ShraddhaKapoor’s 6th 100 crores film each.
Do you know which are their other five? pic.twitter.com/ohIKOlefos
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) March 19, 2023
ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने ट्विट में बताया है कि मूवी ने 11 दिन में 100 करोड़ के क्लब में एन्ट्री मार ली है। वहीं इस मूवी ने शनिवार को लगभग 5.50-5.75 का कलेक्शन कर दिया है। बीते दिन के मुकाबले मूवी ने शनिवार को अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं मूवी रिलीज से लेकर अबतक 102.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। Tu Jhoothi Main Makkar 100 crores crosses
Read also:- कार्तिक आर्यन करने जा रहे है शादी, भरी महफ़िल में किया ऐलान, बोले- मैं भी शादी का……
दरअसल एक्टर रणबीर कपूर की 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अभिनेता के करियर की छठी मूवी बन गई है। वहीं 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इस साल की दूसरी फिल्म है। बता दें कि पठान के बाद अब इस मूवी ने बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Tu Jhoothi Main Makkar 100 crores crosses
