Turkey Protests: तुर्किए की दंगा निरोधक पुलिस ने अंकारा में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। ये प्रदर्शन इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के खिलाफ हो रहे थे।विपक्षी पार्टी सीएचपी के नेता इमामोग्लू को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया। उन पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप लगे हैं।उनके साथ 100 और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। ये जानकारी इस्तांबुल के मुख्य अभियोजक ने दी।
Read Also: अभिनेता यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ 2026 में होगी रिलीज