Rajasthan News– राजस्थान के धौलपुर जिले में दो पक्षों के बीच सोमवार को जबरदस्त मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने इस दौरान एक-दूसरे पर पथराव किया और कई राउंड गोली भी चली। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में नौ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।..Rajasthan News
बताया जा रहा है कि हिंसा के पीछे राजनैतिक प्रतिद्वंदिता प्रमुख कारण है। राज्य में विधानसभा चुनाव होने के दो दिन बाद कंचनपुर के पंजपुरा में ये मारपीट हुई है। धौलपुर ग्रामीण के सर्कल अधिकारी बाबूलाल मीना ने कहा कि एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। कंचनपुर थाने के प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पथराव में सात और गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read also-सर्दियों में ये ड्रिंक बढ़ाएंगी आपके चेहरे का ग्लो, इस तरह करें डाइट में शामिल
एसपी मनोज कुमार ने कहा, “हम आरोपितों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक हमने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। हम बाकी लोगों को हिरासत में लेने के लिए संभावित ठिकानों और लोगों के घरों की तलाशी ले रहे हैं। कलेक्टर साहब और मैं तत्काल मौके पर आ गए थे। अभी पिछले डेढ़ घंटे-दो घंटे से हम वहीं पर हैं।
इन लोगों के बीच में विश्वास बहाली की बातें कर रहे हैं। और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें जारी हैं। अभी तक 10 आदमियों को हमारे द्वारा हिरासत में लिया गया है और इनको थाने पहुंचाया गया है और बाकी जो अन्य हैं उनके लिए भी हम तलाशी लगातार कर रहे हैं। यहां से गांव से अभी कु छ लोग जो आरोपित पक्ष हैं, वो भागे हुए हैं, लेकिन उनके ठिकानों पर तलाश करके और हमारी दबिशें लगातार जारी हैं।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

