Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स’ पूरे भारत में हो रिलीज, ज्ञानवापी याचिकाकर्ता ने सरकार से की ये डिमांड

Udaipur Files

Udaipur Files: उच्चतम न्यायालय की मंजूरी के बाद फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।ये फिल्म दर्जी कन्हैया लाल की दिल दहला देने वाली हत्या पर बनी है, जिनकी जून 2022 में उदयपुर स्थित उसकी दुकान में हत्या कर दी गई थी।ज्ञानवापी मामले में याचिकाकर्ता लक्ष्मी देवी ने फिल्म की रिलीज पर खुशी जताई और सरकार से इसे कर मुक्त करने की अपील की।उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि इतनी मुश्किलों के बाद ये फिल्म रिलीज हो रही है।Udaipur Files:

मैं कहना चाहती हूं कि देश भर के लोगों को इसे बड़ी संख्या में देखना चाहिए। मैं सरकार से ये भी अनुरोध करना चाहती हूं कि फिल्म को कर मुक्त किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। मैं माननीय न्यायालय से कन्हैयालाल के मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने की अपील करती हूं ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।”Udaipur Files:

Read also- उदयपुर फाइल्स को देखकर भावुक हुए कन्हैयालाल के बेटे, नम आखों से कही ये बात

भरत एस. श्रीनेत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय राज और प्रीति झंगियानी जैसे कलाकार भी हैं।कन्हैया लाल की जून 2022 में उदयपुर के व्यस्त हाथीपोल इलाके में उनकी दुकान पर दो लोगों ने कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन करने के आरोप में हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।Udaipur Files:

Read also-सूट-सलवार पहनने पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में NO एंट्री, वजह जान चौंक जाएंगे आप

सोहन लाल आर्या, ज्ञानवापी मामले के याचिकाकर्ता: बहुत हर्ष का विषय है, काफी विवादों के बाद उदयपुर फाइल्स ये रिलीज होने जा रही है, जिसमें हम चाहते हैं…, हम माननीय प्रधानमंत्री और माननीय न्यायालय का धन्यवाद देना चाहते हैं, आखिर ज्ञानवापी का सच सामने तो आएगा। ज्ञानवापी का सच और इतना सर्वे होने के बाद…, आखिर क्या कारण, किन परिस्थितियों में कन्हैया लाल साहू की हत्या हुई? आखिर उसका दोष क्या था?”Udaipur Files:

लक्ष्मी देवी, ज्ञानवापी मामले की याचिकाकर्ता: हम लोग मतलब इतने कट और इतनी विपदाओं के बाद, रोक-टोक के बाद भी फिल्म रिलीज हो रही है, हम लोग बहुत खुश हैं। बहुत खुशी हो रही है। सभी सनातियों को, सभी देशवासियों को, विश्व वासियों को सभी से कहेंगे कि अधिक से अधिक लोग देखें फिल्म। और सरकार से भी कहेंगे कि इसको टैक्स फ्री कर दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक जनता देख सकें इसको। इस फिल्म के माध्यम से या जो ये लोग वीडियो वायरल किए हत्या करने के बाद, उसको देखते हुए माननीय न्यायालय से भी कहेंगे कि इसका जल्दी से जल्दी निस्तारण करें, कन्हैया लाल के परिवार को न्याय मिले।”Udaipur Files:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *