Uddhav Thackeray Birthday: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज ठाकरे का उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए मातोश्री आना “खुशी को दोगुना कर गया” है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात कर उन्हें उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
मातोश्री में गर्मजोशी से स्वागत Uddhav Thackeray Birthday:
राज दादर स्थित अपने आवास ‘शिवतीर्थ’ से उद्धव के बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे। उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मुंबई स्थित मातोश्री बंगले के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया। राज ठाकरे ने उद्धव को लाल गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया। Uddhav Thackeray Birthday:
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
राज ठाकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे बड़े भाई, शिवसेना प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर, मैं अपनी शुभकामनाएं देने के लिए दिवंगत माननीय श्री बालासाहेब ठाकरे के निवास मातोश्री गया।’’ उन्होंने मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें पृष्ठभूमि में उनके चाचा और उद्धव के पिता बाल ठाकरे की तस्वीर लगी हुई दिखाई दे रही है।
दोनों नेताओं के बीच बढ़ती नजदीकी
उद्धव ने अपने चचेरे भाई से मिलकर खुशी जताई। उद्धव ठाकरे ने पांच जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली में कहा था कि वो और एमएनएस प्रमुख ‘‘साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी भाषा को लेकर जारी सरकारी आदेश को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘विजय’ रैली में, चचेरे भाइयों ने मराठी अस्मिता और हिंदी भाषा को ‘थोपने’ के मुद्दे पर लगभग दो दशकों में पहली बार मंच साझा किया। Uddhav Thackeray Birthday:
भविष्य में और मजबूत होगी दोस्ती :
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच बढ़ती नजदीकी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भविष्य में दोनों नेताओं के बीच और मजबूत दोस्ती हो सकती है। दोनों नेता मराठी अस्मिता और महाराष्ट्र के मुद्दों पर एकजुट होकर काम कर सकते हैं।