Kanpur Metro: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए, शहर के पहले भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर का संचालन शनिवार को शुरू हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भूमिगत खंड का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस खंड में चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो नेटवर्क में पांच भूमिगत स्टेशन हैं।
भूमिगत खंड शुरू होने के पहले दिन, सैकड़ों लोग मेट्रो में सवार हुए। यात्रियों ने नई परिवहन प्रणाली का स्वागत किया।यात्रियों ने कहा कि तपती गर्मी के मौसम में मेट्रो की भूमिगत सेवा बेहद आरामदायक है।नई सेवा शुरू होने के बाद शहर के कई महत्वपूर्ण जगह मेट्रो रूट से जुड़ गए हैं। इनमें लाल इमली, जेड स्क्वायर मॉल, ग्रीन पार्क स्टेडियम, परेड ग्राउंड, बुक मार्केट और सोमदत्त प्लाजा शामिल हैं।
Read also- दिल्ली में आग का तांडव, सुंदर नगरी में सिलेंडर फटने से चार मासूम झुलसे
भानू प्रताप सिंह, निवासी, कानपुर: बिल्कुल, शहर में अगर निकलते तो इस कड़कड़ाती धूप में, इतनी गर्मी हो रही है। कहीं ट्रैफिक फंस जाता है, तो ड्राइवर की हालत खराब हो जाती है। मेट्रो से बैठके जहां तक जाना है, वहां तक हम आराम से जा सकेंगे।
सोनी प्रिया दर्शिनी, निवासी, कानपुर: मैं बहुत एक्साइटेड थी मेट्रो से जाने के लिए। एक्चुअली मैं कल जब यहां आई थी तो मुझे पता चला कि मेट्रो स्टार्ट हो चुका है। तो मैंने डिसाइड किया कि जब मैं वापस जाउंगी तो मेट्रो से ही जाउंगी। मुझे बहुत मजा आ रहा है जर्नी में।
Read also- फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने लिया भाग
अवि राज चंदेल, निवासी, कानपुर: बहुत सारी सुविधाएं हैं। जैसे, हमारे स्कूल-कॉलेज हैं अगल-बगल। हमारे मार्केट्स वगैरह हैं। जैसे नवीन मार्केट हमारा है। बहुत पॉश इलाका है मार्केट के बेसिस पे। वहां हमें बहुत आराम हो जाएगा। जैसे हम लोग यहां चुन्नीगंज से मार्केट उतरे। अपना मार्केट किया और वापस वहीं से पकड़ लिया। तो ये हमें सुविधा मिली है। बहुत अच्छा है ये।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter