कोलकाता के येलो टैक्सी ड्राइवरों की सरकार से मांग, शहर में बढ़ाई जाएं और ज्यादा टैक्सी

Union Budget 2025: Kolkata's yellow taxi drivers demand from the government, more taxis should be increased in the city. Budget 2025 date, Budget 2025 time, where to watch Budget 2025LIVE, When to watch Budget 2025 live, Nirmala Sitharaman, Budget 2025 date and time, union budget date, union budget, union budget 2025, budget 2025, india budget date, india budget , india budget 2025, indian budget 2025, indian budget 2025 date, new budget 2025, budget 2025

Union Budget 2025: कोलकाता में येलो टैक्सी के ड्राइवर केंद्रीय बजट 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ड्राइवरों को उम्मीद है कि उनकी येलो टैक्सी चलती रहेगी और उन्हें राहत देते हुए इसे बंद नहीं किया जाएगा और ज्यादा टैक्सियां बढ़ाई जाएंगी।

Read Also: Union Budget 2025-26: जम्मू कश्मीर के छात्रों को केंद्रीय वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें

बता दें, ड्राइवरों के मुताबिक एप आधारित टैक्सी सेवाओं ने धीरे धीरे उनकी सेवाओं पर कब्जा किया है। और अब दशकों पुराना उनका वजूद धीरे-धीरे घटने लगा है। येलो टैक्सी ड्राइवरों की एक और चिंता टैक्सी एग्रीगेटर एप्स के जरिए चलने वाली बाइक टैक्सी भी हैं, क्योंकि अपने कम किराए की वजह से उसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और इससे येलो टैक्सी ड्राइवरों को नुकसान हो रहा है।

Read Also: महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए किराया हुआ स्थिर, उड़ानें बढ़ाईं

कोलकाता के लिए येलो टैक्सियां ऐतिहासिक हैं। और इन प्रतिष्ठित टैक्सियों के ड्राइवरों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को जब केंद्रीय बजट पेश करेंगी तो उसमें उनकी परेशानियों पर भी गौर किया जाएगा और उनके लिए कुछ नीति बनाई जाएंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *