Union Budget 2026: पीले रंग की एंबेसडर टैक्सियां दशकों से कोलकाता की पहचान रही हैं। लेकिन पुराने जमाने की ये टैक्सियां अब लगभग गायब हो चुकी हैं। शहर की आधुनिक टैक्सियां भले ही पीले रंग की हों, लेकिन उनमें पुराने जमाने वाला आकर्षण नहीं है। कोलकाता के कुछ टैक्सी चालक बताते हैं कि उनकी हालत काफी खस्ता है। ईंधन की बढ़ती कीमतों, स्थिर किराए और ऐप आधारित वाहनों की वजह से उनका गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
Read Also: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, कोहरे और शीतलहर से बढ़ीं लोगों की मुसीबतें
ऐसे में ये टैक्सी चालक अधिकारियों से सभी के लिए समान अवसर देने की मांग कर रहे हैं। कुछ भावुक ड्राइवर बीते युग को याद कर रहे हैं, जब हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर टैक्सियां शहर की सड़कों पर चला करती थीं। वो सरकार से टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। एक वक्त था जब, कोलकाता के लोगों के लिए पीली एंबेसडर टैक्सी में सफर करना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हुआ करता था। लेकिन, आधुनिक युग में जब लोग ऐप-आधारित हैचबैक और बाइक सवारी को प्राथमिकता दे रहे हैं, तो ‘एंबेसडर टैक्सी’ चालकों को अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है। उनका कहना है कि जब तक कोई सकारात्मक हस्तक्षेप नहीं होता, तब तक हालात बेहतर नहीं होंगे। Union Budget 2026
