Union Budget 2026: झारखंड में देवघर के लोगों को केंद्रीय बजट से अपने यहां के लिए कुछ उम्मीदें हैं। पवित्र बैद्यनाथ धाम होने की वजह से देवघर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है। यहां के लोग बरसों से वाराणसी और उज्जैन की तर्ज पर बैद्यनाथ धाम के चारों ओर गलियारा बनाने की मांग कर रहे हैं। Union Budget 2026
देवघर में 2022 में हवाई अड्डा बना, लेकिन फिलहाल यहां से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है। न ही राज्य की राजधानी रांची के लिए कोई सीधी उड़ान है। रांची के लिए उड़ानें पिछले साल बंद कर दी गई थीं। लोगों का कहना है कि उन्हें फिर से शुरू करना चाहिए। वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी मांग कर रहे हैं, ताकि तीर्थयात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिले। कई लोग सरकार से युवाओं को रोजगार के नए मौके देने की अपील कर रहे हैं।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ने 28वें CSPOC के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित
वे खास कर विनिर्माण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौकरियों की उम्मीदें लगाए हैं। देवघर के लोगों को उम्मीद है कि इस साल के केंद्रीय बजट में जरूरी बुनियादी ढांचे, बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास के दूसरे प्रावधान होंगे। ये पवित्र नगरी के विकास में मददगार होंगे।
