प्रदीप कुमार – केंद्रीय कैबिनेट ने सीमाई गांवों के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के साथ ही ITBP की सात नई बटालियन के गठन को भी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, कैबिनेट ने भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के लिए 9,400 कर्मियों की एक ऑपरेशनल बटालियन के साथ सात नई बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है। ITBP की प्रमुख भूमिका भारत-चीन सीमा की निगरानी करना है। इसके लिए वर्तमान में ITBP के 176 BOPs स्थापित हैं। सीमा पर निगरानी अधिक प्रभावी ढंग से करने की आवश्यकता को देखते हुए,सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने जनवरी 2020 में, ITBP के 47 नए Border Out Posts एवं 12 Staging Camps की स्थापना को अनुमोदित किया था।
इन नए BOPs और Staging Camps के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इन नए BOPs एवं Staging Camps में Deployment के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता होगी, जिसके लिए 7 नई Battalions को Raise करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इन बटालियनों के supervision के लिए, एक अतिरिक्त Sector Headquarter भी स्थापित किया जाएगा। Battalions एवं Sector Headquarters के लिए कुल 9400 पदों का सृजन किया जाएगा।
Read also:- केंद्रीय कैबिनेट ने सीमाई गांवों के विकास के लिए वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम को दी मंजूरी
बटालियन एवं Sector Headquarters की स्थापना वर्ष 2025-26 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने सिंकुलना टनल के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। इस टनल के निर्माण से लद्दाख के लिए ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।टनल की लंबाई 4.8 किलोमीटर होगी, जिस पर 1800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस टनल के निर्माण से दुर्गम क्षेत्रों में सैन्य बलों की पहुंच बढ़ेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
