छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो गांव नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए तैयार करेगा, उसे सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये का विकास फंड दिया जाएगा। नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आएं।
Read Also: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, कई फिल्मी सितारे रहे मौजूद
आपको बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। गृहमंत्री शनिवार को सुरक्षा बलों के कमांडरों के साथ भी बैठक करेंगे, जो नक्सल विरोधी अभियान में शामिल हैं। इसके दूसरी तरफ आज महा अष्टमी के पावन अवसर पर अमित शाह ने दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर कहा कि, “आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रहा हूँ। माँ दंतेश्वरी से सभी की सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना करता हूँ।”
शनिवार शाम को वे नया रायपुर में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसके बाद दिल्ली लौटेंगे। 2023 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गया है। जनवरी 2023 से अब तक करीब 350 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर बस्तर इलाके में मारे गए। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ताजा मुठभेड़ 29 मार्च को हुई थी, जिसमें बस्तर इलाके में 18 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 11 महिलाएं शामिल थीं।
दंतेवाड़ा में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मोदी सरकार में बस्तर नक्सलमुक्त हो रहा है और विकास का स्वर्णिम कालखंड देख रहा है। बस्तर के महाराज और आदिवासियों के हृदय पर राज करने वाले राजा प्रवीण चंद्र भंजदेव जी ने जनजातियों के जल, जंगल और जमीन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी लोकप्रियता कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं तो साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी। देश और प्रदेश में BJP सरकार आने के बाद आज पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और अब विकास के रास्ते पर चल चुका है। प्रवीण चंद्र जी की आत्मा आज जहां कहीं होगी बस्तर के वासियों को अपना आशीर्वाद देती होगी।
Read Also: IPL-2025: CSK के खिलाफ DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, समीर रिजवी प्लेइंग इलेवन में शामिल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल तो बस्तर पंडुम छत्तीसगढ़ के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है मगर मैं मोदी जी का संदेश लेकर आया हूं कि अगले साल बस्तर पंडुम इसी नाम के साथ देश भर से हर आदिवासी कलाकार को हम यहां लाएंगे और इतना ही नहीं बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जा देने के लिए दुनियाभर के जो राजदूत अपनी राजधानी में हैं उसको बस्तर के हर जिले में ले जाकर हमारी परंपरा को, हमारी संस्कृति को और आदिवासी कला को पूरे विश्व भर में पहुंचाने का काम ये BJP सरकार करेगी। बीते 75सालों में कोई आदिवासी कभी देश का राष्ट्रपति नहीं बना था मगर नरेंद्र मोदी जी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनाने का काम किया। अगली बार जब बस्तर पंडुम मनाया जाएगा तो मैं और विष्णुदेव जी राष्ट्रपति जी से विनती करेंगे कि वो इसके उद्घाटन कार्यक्रम में आएं और हमारे आदिवासी भाइयों को आगे बढ़ाएं।
