Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चल रही सियासी हलचल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।ओवैसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि हमारा देश सेकुलर है हम सेकुलर हैं किसी जाति धर्म को देखकर हम राजनीति नहीं करते सबसे बड़ी कम्युनल पार्टी तो कांग्रेस और यह लोग हैं जो मुसलमानो को डरा के मुसलमान करके उनका वोट हासिल करना चाहते हैं।
Read also- Bhopal Gas Tragedy: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकले 358 टन जहरीले कचरे को जलाया गया
वही किरेन रिजिजू ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर उठ रहे सवालों पर भी जवाब दिया। रिजिजू ने कहा कि चुनाव आयोग का यह कदम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए है और इसमें किसी भी तरह की सियासत नहीं की जानी चाहिए। एनआरसी लागू किए जाने के आरोपों पर किरेन रिजिजू ने कहा कि देश में मुसलमान सुरक्षित है हिंदुस्तान में हर धर्म के लोगों को पूरी आजादी है।रिजिजू ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को टारगेट करने का काम बंद होना चाहिए। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री के तौर पर किरेन रिजिजू ने संसद के आगामी सत्र को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार अगले सत्र की तैयारियों में जुटी है। रिजिजू ने विपक्ष से आह्वान किया कि वह रचनात्मक चर्चा में भाग ले और संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने में सहयोग करे।
Read also- Bollywood: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और कपिल शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
किरेन रिजिजू ने कहा कि मानसून सेशन के दौरान सरकार का बिजनेस पेश होगा।हम पूरी तैयारी के साथ हमारे जो बिजनेस है मॉनसून सेशन के लिए उसको लेकर जाएंगे।देश के लोग चाहते हैं कि संसद में सार्थक चर्चा होनी चाहिए।हंगामा करके संसद का दुरुपयोग करना यह ठीक नहीं है।रिजिजू ने यह भी कहा कि सरकार और लोकसभा स्पीकर सर्वदलीय बैठकें आयोजित करेंगे ताकि संसद सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद में जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।