(प्रदीप कुमार): केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मीनाक्षी लेखी ने आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में ‘सहज गीता’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक विमोचन समारोह में राज्यसभा उपसभापति हरिवंश भी उपस्थित रहे। ‘सहज गीता’ में संपूर्ण भगवद्गीता को सरल हिंदी काव्यात्मक शैली में लिखा गया है जिसके रचनाकार आईआईटी, कानपुर और आईआईएम, बैंगलोर के पूर्व छात्र अविनाश कुमार हैं। यह पुस्तक भगवद्गीता का हिंदी काव्यात्मक शैली में सरलीकृत अनुवाद और लयबद्ध लिपि होने के अलावा, रोजमर्रा के जीवन के उदाहरण प्रस्तुत करती है जहां आनंदमय और सरल जीवन के लिए गीता के मूल सिद्धांत को अपनाया जा सकता है। इस पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
