Telangana Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा केसीआर और उनका पूरा परिवार तेलंगाना को नियंत्रित कर रहा है। पूरा परिवार कब्जा करके बैठा है तेलंगाना का। इनका चेक अब आउट डेट हो गया है। लोगों में आक्रोश है लोगों में गुस्सा है और केसीआर,बीआरएस के भ्रष्टाचारी, तुष्टीकरण से प्रेरित परिवारवाद वाली सरकार अब तेलंगाना में पूरे तरीके से हारने जा रही है। तेलंगाना के मेहनती लोग, तेलंगाना के श्रमतावान युवा-युवती इस प्रकार के भ्रष्टाचार के बुरी तरीके से परेशान हैं। कहां तेलंगाना बना था लोगों की आशाएं थी। पानी, धन, फंड्स और नौकरी इन तीन वादों के ऊपर बीआरएस ने सत्ता की कमांड 10 वर्ष संभाली दुर्भाग्य से भ्रष्टाचार के अलावा तेलंगाना कुछ नहीं पाया।
Read also-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: डिजिटल बैंकिंग में नागरिकों का डेटा सुरक्षित
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि तेलंगाना के लोग केसीआर और उनके परिवार की भ्रष्ट, तुष्टीकरण, वंशवादी राजनीति से नाराज हैं और बीआरएस राज्य विधानसभा चुनाव बुरी तरह हारेगी।हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “केसीआर और उनका पूरा परिवार तेलंगाना को नियंत्रित कर रहा है, उनके चेक पुराने हो चुके हैं। लोग परिवार की भ्रष्ट, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति से नाराज हैं। वे बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं।पीयूष गोयल ने कहा कि तेलंगाना के मेहनती लोग और इस तरह की राजनीति से परेशान हैं। जब तेलंगाना बना था तो लोगों की कई उम्मीदें थीं। पीयूष गोयल ने कहा कि बीआरएस पानी, धन और रोजगार के मौके देने के वादे के आधार पर सत्ता में आई थी। लेकिन दुर्भाग्य से तेलंगाना को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं मिला।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

