इस फल के पत्तों का रस पीने से ये रोग हो जाते है दूर!

Papaya Leaf Juice Benefit-जैसे ही मानसून आता है तो मौसम तो सुहाना हो जाता है। लोगों को उमस भरी गर्मी से भली ही राहत मिलती हो। साथ ही लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का सामना कर पड जाता है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे ही हमारी पहली प्राथमिकता होती है। आइए आपको पपीते के पत्ते से बने जूस से डेंगू , मलेरिया, जैसी बीमारियों में रामबाण इलाज की तरह ही कार्य करेगा

आइए बताइए जूस बनाने की विधि
1.सबसे पहले पपीते के पत्ते को अच्छे से धोकर एक कपड़े से पोंछकर प्लेट में रखें और सभी पत्तों के पीछे से डंठल काट लें।
2.डंठल अलग करने के बाद एक प्लेट में पत्तों के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख लें। पत्तों को काटने के बाद अब हम इनका जूस बनाएंगे।
3.जूस बनाने के लिए एक मिक्सर जार में सभी पत्तों को डाल देंगे। ऊपर से थोड़ी पानी,काली मिर्च और तुलसी की पत्ती भी डाल दें।
4.अब मिक्सर के जार को ठीक से बंद करके पपीते के पत्तों को ग्राइंड कर लें।
5.अब मिश्रण को एक गिलास में निकाल लें। इसे बाद हम एक बाउल लेंगे।
6.इसके ऊपर कॉटन के साफ कपड़े की मदद से ग्राइंड किए गए पत्तों के जूस को छान लेंगे। इससे पत्तों का सारा जूस बाउल में आ जाएगा।
7.अब सूखा मिश्रण कपड़े से निकालकर फेंक दें। तैयार है पपीते के पत्तों का जूस।

Read also- Petrol-Diesel Price:जारी हुए पेट्रोल -डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में तेल के दाम

पपीते के पत्ते का रस पीने के फायदे-

1.डेंगू का घरेलू इलाज है-
डेंगू संक्रमित एडीज मच्छरों के कारण होता है, जो इस बीमारी को हमारे खून में पहुंचाते हैं। इससे डेंगू बुखार होता है जो कि खून में प्लेटलेट्स की संख्या को कम कर देता है और तब पपीते के पत्ते का जूस तेजी से प्लेटलेट्स बढ़ा कर डेंगू से ठीक होने में मदद करता है

2.मलेरिया के बचाव का उपाय है-
पपीते के पत्तों से बना जूस एंटी मलेरियल गुणों से भरपूर होता है। दरअसल, पपीते के पत्ते में पाया जाने वाला एक यौगिक एसिटो जीनिन होता है, जो मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने में मदद कर सकता है।

3.वायरल फीवर में कमजोरी दूर करता है-
वायरल फीवर बारिश के मौसम में बहुत से लोगों को परेशान करता है। असल में ये कमजोर इम्यूनिटी के कारण होता है और पपीते के पत्तों से बना जूस इससे बचाव में या फिर रिकवरी में मदद करता है। दरअसल, ये एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।

Read also-Salman Khan ने ऐसा क्या बोल दिया की रोने लगे Elvish Yadav

4.पेट में इंफेक्शन होने पर
बरसात के मौसम में पेट में इंफेक्शन की समस्या बहुत ज्यादा होती है। ये गंदा पानी या संक्रमित खाना खाने की वजह से हो सकता है। पपीते में एंजाइम पपैन और काइमे पैपेन होते है। दोनों पाचन में मददगार है, कब्ज को रोकते है और कोलन को साफ करने में मददगार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *