उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डंपर और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Unnao Accident, Unnao accident, road accident, dumper collision, Uttar Pradesh accident, fatal accident, road safety, accident news, Unnao road tragedy, Indian road accidents, Unnao city, Unnao News, Unnao Latest News, Unnao News in Hindi, Unnao Samachar

 Unnao Accident : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार सुबह एक डंपर और ऑटो रिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।यह हादसा अजगैन इलाके के एक लिंक रोड पर हुआ।पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में पांच-पांच यात्री सवार थे। इसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।.Unnao Accident Unnao Accident 

Read also-ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को किया गिरफ्तार

घायलों को अस्पताल ले जाया गया हैडंपर को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।ऑटो में बैठे 60 वर्षीय पुत्तीलाल लोधी, 45 वर्षीय रमाशंकर निवासी मद्दूखेड़ा अजगैन व एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। चालक समेत पांच सवारी गंभीर घायल हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार डंपर मोहान की ओर से आ रहा था। आमने-सामने हुई टक्कर के बाद सभी आटो में ही फंस गए।. Unnao Accident 

Read also-ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को किया गिरफ्तार

डंपर चालक फरार हो गया। 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने सभी को किसी तरह बाहर निकालकर सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दौरान एक घंटे यातायात बाधित रहा। एएसपी साउथ प्रेमचंद्र ने हादसे की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है। Unnao Accident 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *