दिल्ली के मंत्री गोपाल राय बोले- केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और मजबूत होकर उभरी है

AAP ON BJP

AAP ON BJP: आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि आबकारी नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अपने पति की आवाज बनेंगी और देश में जहां भी जरूरी होगा वहां उनका संदेश लोगों तक पहुंचाएंगी।गोपाल राय ने पीटीआई वीडियो’ से कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद संसदीय चुनावों में उतारे गए ‘एएपी’ और कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीट पर पिछड़ रही है।

Read also-दुनिया भर तक पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि की संघर्षगाथा’-PM MODI

केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है।आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक के तौर पर सुनीता केजरीवाल गुजरात का दौरा करेंगी। पार्टी गुजरात में भरूच और भावनगर सीट पर चुनाव लड़ रही है।जब उनसे पूछा गया कि क्या सुनीता केजरीवाल अपने पति की गैर मौजूदगी में दूसरे राज्यों में प्रचार करेंगी। राय ने कहा कि इस संबंध में योजना तैयार की जा रही है।उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘एएपी’ के सबसे बड़े स्टार प्रचारक थे और उन्हें ये सुनिश्चित करने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया है कि उनकी आवाज देश के लोगों तक न पहुंच सके।

Read Also: फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज अदा कर… कही ये बात

राय ने कहा, ‘‘देश में जहां भी जरूरी होगा, सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल की आवाज उठाएंगी। वे केजरीवाल की आवाज बनेंगी और जहां भी उनकी आवाज उठाने की जरूरत होगी, वहां जाएंगी।’’उन्होंने कहा कि एक योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसके तैयार होते ही हम इसे सार्वजनिक कर देंगे।’राय ने कहा कि पार्टी संगठन – सांसद, मंत्री और विधायक लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार और रणनीति के संबंध में सामूहिक रूप से रोजमर्रा के फैसले ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने शायद सपना देखा होगा कि केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी ‘‘ताश के पत्तों’’ की तरह ढह जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी का सपना चकनाचूर हो गया।

गोपला राय ने कहा, ‘‘मैं जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ‘एएपी’ मजबूत होकर उभरी है और जो लोग पहले बिखरे हुए थे, वे अब एकजुट हो गए हैं। इसका नतीजा 25 मई को दिखेगा, जब दिल्ली में वोट डाले जाएंगे।’’एएपी’ दिल्ली में चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने शेष तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *