UP Assembly By-Election: BJP ने जीती 7 सीटें, समाजवादी पार्टी का 2 सीटों पर कब्जा

UP Assembly By-Election: BJP won 7 seats, Samajwadi Party captured 2 seats, lucknow News, lucknow Latest news, Uttar Pradesh, by-elections, BJP, SP, RLD, Uttar Pradesh, by-elections, BJP, SP, RLD, #UttarPradesh, #UttarPradeshNews, #UttarPradeshElection, #Election2024, #election, #LatestNews, #byelection2024, #PoliticalNews, #politics, #RLD, #BJPGovernment, #sp, #AkhileshYadav, #YogiAdityanath, #lucknow, uttar pradesh, lucknow, political news in hindi, akhilesh yadav, yogi adityanath, bjp, sp, samajwadi party-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, political news in hindi

UP Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उप-चुनाव में बीजेपी ने गाजियाबाद, खैर और फूलपुर सीट समेत सात सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ और करहल सीटें जीतीं। उप-चुनाव के नतीजे शनिवार यानी की आज 23 नवंबर को घोषित किए गए। 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उप-चुनाव हुए थे।

Read Also: टाइम गॉड का आदेश खारिज, विवियन और अविनाश ने किया घर का काम करने से इनकार

फूलपुर से बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को 11,305 वोटों से हराया। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक पटेल को कुल 78,289 वोट मिले। गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा ने अपने करीबी विरोधी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज जाटव को 69,351 वोटों से हराया। शर्मा को कुल 96,946 वोट मिले।

खैर में बीजेपी के सुरेन्द्र दिलेर को 1,00,181 वोट मिले। उन्होंने समाजवादी पार्टी की चारू कैन को 38,393 वोटों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ और करहल विधानसभा सीटें बरकरार रखीं।
करहल में समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को 14,725 वोटों से हराया। यादव को कुल 1,04,304 मत मिले। करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी।

Read Also: BJP कार्यकर्ताओं में जीत की लहर, दिल्ली पार्टी मुख्यालय के बाहर मनाया जश्न

सीसामऊ में समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से हराया। सोलंकी को 69,714 वोट मिले जबकि अवस्थी को 61,150 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के वीरेंद्र कुमार 1,410 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सोलंकी के पति इरफान ने 2012, 2017 और 2022 में ये सीट जीती थी। इरफान को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद सीसामऊ में उप-चुनाव जरूरी हो गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *