( अजय पाल ) – यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा मे पास होने पर जहा विद्यार्थी फूले नहीं समा रहे है। वही कुछ विद्यार्थियों के परीक्षा में असफल होने पर मायूसी का आलम छाया हुआ है। आपको बता दे कि मंगलवार को दोपहर में यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था ।जैसे ही छात्रा ने रिजल्ट को देखा छात्रा के पैरों तले जमीन खिसक गयी। छात्रा के कॉलेज का नाम शिव प्रताप इंटर कॉलेज बताया गया। जो अमेठी कस्बे में है। छात्रा के परीक्षा में असफल दिखाने पर छात्रा व उसके परिजन मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग कर रहे है।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है । मिली जानकारी के अनुसार 10 बोर्ड में छात्रा को 94 प्रतिशत अंक मिले। लेकिन उसके बाद भी वह छात्रा फेल हो गयी। इसमे यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी ही लापरवाही सामने आ रही है। दसवीं में 94 प्रतिशत अंक लाकर फेल हुई छात्रा बहुत मायूस है । चौंकाने वाली खबर यह मिली छात्रा को प्रैक्टिकल विषय में 180 नंबर की जगह 18 अंक देकर छात्रा को फेल दिखा दिया।
यूपी बोर्ड में छात्रा को 402 अंक मिले है। वह पांच विषयों के प्रैक्टिकल में हर विषय में 30 मार्क्स दिए गए ।वहीं पांच विषयों में प्रैक्टिकल में इसे सिर्फ 3 नंबर के हिसाब से केवल 18 अंक ही मिले है।
Read also –जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत छात्र हुए पास, जानिए किन छात्रों ने किया टॉप !
स्कूल प्रशासन ने छात्रों पर प्रतिक्रिया दी
स्कूल प्रशासन ने छात्रा के बारे में बताया कि छात्रा पढ़ने में बहुत होशियार है। स्कूल की ओर से छात्रों को प्रैक्टिकल विषय में 30 मार्क्स दिए गए थे। लेकिन बोर्ड की गलती के कारण ऐसा हुआ। अगर प्रैक्टिकल में दिए गए 30-30 मार्क्स जोड़ दिए जाएं तो उसका टोटल 600 में से 562 होता है. इसके मुताबिक छात्रा के 94 फीसदी अंक आने चाहिए थे । लेकिन दुर्भाग्य से छात्रा को मार्क्स शीट में फेल दिखाया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

