12 वीं में शुभ ने तो 10 वीं में प्रियांशी ने मारी बाजी, जानिए यूपी के टॉपर्स के बारें में

UP बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी कर दिए। इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89.8 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं। इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 86,64 और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 रहा।
इस साल 10 वीं की परीक्षा में सीता बाल विघा मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने परिक्षा में टॉप किया। प्रियांशी को 600 में 590 अंक मिले हैं।

वहीं महोबा जिले के चरखारी कस्बे के सरस्वती विघा मंदिर इंटर कालेज के चरखारी के सुरेंद्र चपरा के पुत्र शुभ चपरा ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप किया है। शुभ ने 500 में से 489 नंबर लाकर 97.80 फीसद अंकों से पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवार तीसरे स्थान पर अनामिका हैं। टॉपर्स को स्कूल में फूल माला पहनाकर औऱ मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया है।

Read also –पीएम मोदी का केरल दौरा रहा खास ,वंदे भारत व वाटर मेट्रो की दी सौगात

पढाई में ली यूट्यूब से मदद
इंटरमीडिएट के टॉपर शुभ चपरा ने बताया कि उसने हर दिन 7 से आठ घंटे पढ़ाई की है। इसके अलावा साल भर रिवीजन किया है और सबसे बड़ी बात यह है कि हमने यूट्यूब का इस्तेमाल कर अपने अनुभव और ज्ञान को बढ़ाया है। उसने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता टीचर और स्कूल को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *