UP Crime: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक किसान की उसके खेत में हत्या कर दी गई। लोगों ने खेत में किसान का शव रविवार 16 जून की सुबह देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। UP Crime:
Read Also: Mumbai: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक और मुकदमा दर्ज, राजस्थान से एक व्यक्ति गिरफ्तार
बता दें, मृतक भगवती प्रसाद इगलास थाना क्षेत्र के नागला अहीवासी गांव का रहने वाला था। इगलास के सीओ कृष्ण गोपाल ने कहा कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, हमें नगला अहिवासी के इगलास पुलिस स्टेशन में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के पश्चात फोरेंसिट टीम के साथ इंस्पेक्शन किया गया। संबंधित मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम द्वारा दी जाने वाली सूचना के आधार पर अधिकृत कार्रवाई की जाएगी। घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। जल्द ही घटना का समाधान करते हुए संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Read Also: बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘चंदू चैंपियन’ का जादू…दूसरे दिन की कमाई ने किया सबको हैरान!
उन्होंने बताया कि मौके पर शांति-व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं है। मृतक के भतीजे बुद्धपाल ने देखा कि उसके गले, सिर और गर्दन पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि गर्दन कटी हुई है और चोट भी लगी हुई है। मृतक के बारे में गांववालों ने कहा कि वो तंत्र विद्या की साधना करता था। लेकिन पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ भी कहना उचित होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter