UP Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया।आरोपियों के चीन, इंडोनेशिया और हांगकांग स्थित साइबर नेटवर्क से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये गिरोह 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के धोखाधड़ी वाले लेन-देन में शामिल था।इटावा स्थित बंधन बैंक के एक खाते में 80 लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन के बाद ये मामला सामने आया।जांच में पता चला कि ये खाता एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था जिसका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा था।
Read also- Sports News: बैडमिंटन में बड़ा उलटफेर, भारत ने हांगकांग को हराकर Group D में शीर्ष स्थान किया हासिल
इटावा के एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “देखिए, जनपद इटावा की थाना कोतवाली पुलिस, साइबर थाना एसओजी और निगरानी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से फर्जी बैंक खातों और गेमिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये की साइबर ठगी कर रहे थे। ये जो गिरोह के सदस्य हैं, ये जो युवक हैं गेमिंग कंपनियों के नाम पर करंट अकाउंट खुलवाने के लिए बहलाते-फुसलाते थे और फिर एक सॉफ्टवेयर है उसके जरिए उनके खातों को नियंत्रित करते थे और फिर उसमें लाखों रुपये की ठगी की जाती थी।”
Read also- प्रधानमंत्री मोदी यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की विदेश यात्रा करेगे
गिरफ्तार किए गए लोग इटावा, बलिया, बुलंदशहर और झांसी के रहने वाले हैं।हैरानी की बात ये है कि चारों कथित तौर पर उत्तराखंड के देहरादून में एनडीए की तैयारी कर रहे थे और साथ ही साइबर धोखाधड़ी भी कर रहे थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, तीन बैंक पासबुक, सात चेक बुक, दो आधार कार्ड, एक मेट्रो कार्ड, तीन पैन कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन क्यूआर कोड, एक मोटरसाइकिल और एक कार जब्त की है।