मुजफ्फरनगर में भूस्वामियों ने मजार को किया ध्वस्त, मामला दर्ज

Uttar Pradesh: Landowners demolished the tomb in Muzaffarnagar, case registered, #Muzzafarpur, #CrimeNews, #buddhanature, #shrinagar, #damage, #policeman, #UPNews, #UPPolice, muzzaffarnagar-crime,Budhana, Shrine, Mazar Damage, FIR, Police Investigation, Religious Structure, Cultural Heritage, Muzaffarnagar News, UP News, UP Latest News,,Uttar Pradesh news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड पर भूस्वामियों ने एक पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार 24 दिसंबर को बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।एक अधिकारी ने बताया कि आरोपितो में छोटा बाजार निवासी गुलजार उद्दीन, उसके भाई अगान और अमीर जिया तथा 10 से 15 दूसरे लोग शामिल हैं। Uttar Pradesh:

Read Also: UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक लूट के दो आरोपित मुठभेड़ में ढ़ेर

बुढ़ाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया, पुलिस ने शिकायत के आधार पर भूस्वामियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तथ्यों का पता लगाने तथा उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच जारी है। बुढ़ाना कस्‍बा निवासी पवनीश कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया कि बुढाना-कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास सड़क के किनारे स्थित एक पीर की मजार को छोटा बाजार निवासी गुलजार उद्दीन, उसके भाई अगान तथा अमीर जिया ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर तोड़ दिया। बुढाना पुलिस की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सिंह ने कहा कि पुलिस ने विस्तृत जांच और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *