UP Crime: उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने मंगलवार 1 अप्रैल की देर रात बरसाना के पास मुठभेड़ में दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। सिर्फ यूपी नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी बाइक चोरी की वारदातों से इनके तार जुड़े हैं। UP Crime:
Read Also: MBA के छात्र ने 9वीं मंजिल से लगाई छलांग, पुलिस ने बताई आत्महत्या की वजह
बता दें, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और चोरों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें चोर घायल हो गए। उनके पास से 13 बाइकें, एक देसी बंदूक और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। इस मामले में आगे जांच की जा रही है।
Read Also: पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट मामले में मालिक गिरफ्तार, 21 लोगों की हुई थी मौत
एसपी त्रिगुण बिसेन का कहना है कि आज बरसाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब उनके द्वारा एक व्यक्ति जिसका नाम साहब सिंह था उसको पकड़ा गया और उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक अन्य साथी हरिओम उसका इंतजार कर रहा है तथा उसने काफी मोटर साइकिलें चोरी करके जमा कर रखी हैं अलग-अलग जगहों से।
