गौ तस्करों का भांडाफोड़, कुशीनगर से 4 गौ तस्कर गिरफ्तार

UP News: Cow smugglers busted, 4 cow smugglers arrested from Kushinagar, kushinagar News, kushinagar Latest news, cow smuggling, Turkpatty police, cattle rescued, arrests, operation, cow smuggling, #kushinagar, #KushinagarNews, #UttarPradesh, #UPNews, #LatestNews, #CowSmuggling

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने रविवार को चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के पास से छह गायों, एक पिकअप वाहन, एक वैगनआर कार और तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।

Read Also: नवी मुंबई की दोनों सीटों पर इस बार रोमांचक मुकाबला, दांव पर नाइक फैमिली की साख

गौ तस्करों की पहचान आरिफ अली उर्फ ​​गोलू, आदित्य चौहान, विकास यादव और ईश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। ये सभी देवरिया जिले के तरकुलवा थाना इलाके के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने बताया कि वे गौ तस्करी के लिए पिकअप वैन का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों के खिलाफ गोजातीय पशु तस्करी (बीएनएस) अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चारों को जेल भेज दिया गया है।

Read Also: दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या

सीओ अभिषेक प्रताप अजय ने बताया कि पुलिस ने चार गौ तस्करों आरिफ अली उर्फ ​​गोलू (रिज़वानुल्लाह का बेटा), आदित्य चौहान (रवींद्र चौहान का बेटा), विकास यादव (सिंघासन यादव का बेटा) और ईश्वर प्रसाद (हरिकेश प्रसाद का बेटा) को गिरफ्तार किया है। ये सभी देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वैगनआर कार, तीन मोटर साइकिल, पिकअप वैन और छह गायें बरामद की गईं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *