वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच

(अजय पाल):क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और अस्ट्रेलिया का मुकाबला शुरू हो चुका है घड़ी में दोपहर के ठीक 2 बजते ही मैच शुरू हो गया। इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो हुआ। इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम ने आसमान में करतब दिखाए।टॉस के ठीक बाद 1.35 बजे शुरू हुआ एयर शो 1.50 बजे तक चला।

Read also- दिल्ली में Grap-4 की पाबंदी हटी, गोपाल राय ने की लोगों से ये अपील

लगभग 15 मिनट तक एयरफोर्स के ये विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाते  नजर  आए। इस दौरान  स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा । इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने यह एयर शो परफॉर्म किया. इस दौरान इस टीम के 9 विमान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरते दिखाई दिए.इस दौरान इन विमानों ने कई फार्मेशन बनाए. अलग-अलग फॉर्मेशन के साथ ये विमान कई बार स्टेडियम के ऊपर से निकलते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *