UP News: अक्सर हम बहुत सी वायरल तस्वीरें और वीडियो देखते हैं जिन्हें देखकर हम काफी भावुक भी होते हैं और हमारा मनोरंजन भी होता है। लेकिन फिलहाल एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस फोटो में जिले के DM एक मजदूर के पराठे खाते नजर आ रहे हैं। ऑफिसर की मजदूर के घर के पराठे खाने वाली तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं।
Read Also: सरकार ने 31,350 मेगावाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्टों के लिए 12,461 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
बता दें कि यह फोटो यूपी के औरैया जिले के DM इंद्रमणि त्रिपाठी की है। एक मजदूर फरियाद लेकर DM ऑफिस आया था जहां उसके हाथ में एक पोटली थी जब इंद्रमणि त्रिपाठी ने उससे पूछा कि इस पोटली में क्या है तो मजदूर ने बताया कि उसकी पोटली में पराठे हैं जो वह घर से लेकर आया है। बस इतना सुनते ही ऑफिसर ने मजदूर व्यक्ति से उसके पराठे खाने की इच्छा रखी। ऑफिसर को उसके घर का पराठा खाते देख मजदूर भावुक हो गया।
क्या है पूरा मामला? दरअसल बात ये है कि औरैया जिले का एक मजदूर व्यक्ति जिलाधिकारी के पास एक फरियाद लेकर पहुंचा। जब वह ऑफिस में पहुंचा तो जिला अधिकारी ने उससे पूछा कि नाश्ता पानी किया, जिस पर मजदूर ने जबाब दिया कि उसके पास इतने पैसे नहीं है वह घर से पराठे बनाकर लाया है। DM ने मजदूर की बात सुनते ही उससे पराठे खिलाने के लिए कहा जिस पर मजदूर बोला कि मैं एक छोटा आदमी हूं आप कहां मेरे पराठे खाएंगे। उसका जमीन को लेकर अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा था जिस पर DM इंद्रमणि ने कहा कि वह तभी उनकी मदद करेंगे जब वह उन्हें पराठे खिलाएगा। जिला अधिकारी की इस बात पर गरीब व्यक्ति भावुक हो गया और उन्हें पराठे खिलाए।
Read Also: क्यों आते हैं नेगेटिव विचार? कंपैरिजन से जुड़ी है आत्महत्या की गुत्थी
DM ने अपने अधिकारियों से मजदूर की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। जब अधिकारी मजदूर के घर पहुंचे तब पता चला कि शिकायतकर्ता और उसके तीनो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शिकायतकर्ता का बड़ा भाई है जो पैरालाइज है और वह उसी के इलाज के लिए अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता है। इस पर तीनो भाइयों के बीच बात कराई गई और सरकारी मदद के द्वारा बड़े भाई का इलाज कराने की बात कही गई है।