11 KG गोल्ड के साथ तस्कर गिरफ्तार, लखनऊ में जा रहा था बेचने

UP News: Smuggler arrested with 11 KG gold, was going to sell in Lucknow, Lucknow news, Lucknow, DRI, gold, Delhi news, gold smuggler, Lucknow Agra exprees way, #lucknow, #lucknowcity, #LucknowNews, #driving, #LucknowAgraExpressway-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआरआई ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 11 किलो सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत लगभग आठ करोड़ से अधिक है। दिल्ली के करोल बाग का निवासी सोहन पकड़े गए तस्कर का नाम है।

Read Also: Anant-Radhika: न्यूली वेड कपल अनंत-राधिका ने एंटीलिया में किया गृह प्रवेश

बता दें, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से पहले, मुखबिर की सूचना पर डीआरआई टीम ने सोहन गोयल नामक के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सोहन ने लखनऊ के नंबर प्लेट वाली एसयूवी कार चलाई। वह दुबई मेड सोने (Dubai Made Gold) के जेवरात और बिस्किट लखनऊ के तेलीबाग में वृंदावन ज्वैलर्स में बेचने जा रहा था। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने स्मगलर को इससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। डीआरआई टीम ने बताया कि एक किलोग्राम आभूषण और दुबई मेड सोने के बिस्किट एक्सयूवी की सीट के नीचे से बरामद किए गए थे। आरोपी को कस्टम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे चौबीस दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DRI टीम पीसीआर की अपील करेगी, ताकि आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा सके। पुलिस उसके साथ और अन्य लोगों को गोल्ड तस्करी में शामिल करने का पता लगा रही है।

Read Also: रोटी, मकान का सपना होगा साकार! हरियाणा सरकार ने आवास के साथ रोजगार देने का किया ऐलान

Dri से मिली जानकारी के बाद टीम ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर जांच शुरू की। इस दौरान दिल्ली निवासी सोहनलाल गोयल से 11 किलो सोना (8 करोड़ 9 लाख रुपये) बरामद किया। यह सोने की कार की सीट के नीचे छिपा हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि इस सोने को लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में एक ज्वैलर्स को भेजा जाना था। DRI की टीम ने XUV कार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के टोल पर रोका था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *