CM Yogi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का उद्घाटन किया।वाराणसी के हरहुआ इलाके में जय हनुमान श्री पीठ ट्रस्ट ने प्रतिमा को बनाया है।पुजारी सी. बी. सिंह ने कहा, “ये प्रतिमा 51 फीट लंबी है। वाराणसी यहीं से शुरू होती है। यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा वाराणसी आने वाले हर व्यक्ति को आशीर्वाद देगी।”
Read Also: Mann Ki Baat का 115वां एपिसोड, जेपी नड्डा समेत तमाम BJP नेताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम
प्रतिमा हर व्यक्ति को आशीर्वाद देगी- कार्यक्रम के आयोजक गोपाल सिंह ने कहा, “वो मेरे गुरुजी हैं, उनकी इच्छा थी कि वाराणसी के प्रवेश द्वार पर 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा बनाई जाए। इस सपने को साकार करने में हमें छह साल लग गए। इस प्रतिमा को बनाने के लिए गुरुजी को बहुत मेहनत करनी पड़ी। हमारे बिल्डर एसोसिएशन ने इसमें सहयोग दिया। आज हमारा एक छोटा सा उद्घाटन था, भगवान की कृपा से अगले साल से हम आज से भी बड़े समारोह आयोजित करेंगे।”पुजारी डॉ. सी. बी. सिंह ने कहा ये प्रतिमा 51 फीट लंबी है। वाराणसी यहीं से शुरू होती है। यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा वाराणसी आने वाले हर व्यक्ति को आशीर्वाद देगी।
”
Read Also: Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक हादसा, आग लगने से दो लोगों की मौत
51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा बनी – आयोजक गोपाल सिंह ने कहा वो मेरे गुरुजी हैं, उनकी इच्छा थी कि वाराणसी के प्रवेश द्वार पर 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा बनाई जाए। इस सपने को साकार करने में हमें छह साल लग गए। इस प्रतिमा को बनाने के लिए गुरुजी को बहुत मेहनत करनी पड़ी। हमारे बिल्डर एसोसिएशन ने इसमें सहयोग दिया। आज हमारा एक छोटा सा उद्घाटन था, भगवान की कृपा से अगले साल से हम आज से भी बड़े समारोह आयोजित करेंगे।”