अमन पांडेय : यूपी में आज एक लाख से ज्यादा शिक्षामित्र महासम्मेलन और प्रदर्शन करने जा रहे हैं। शिक्षामित्रों का प्रदर्शन लखनऊ के रमाबाई पार्क में होगा। जानकारी के मुताबिक, यूपी के 75 जनपदों से एक लाख से ज्यादा शिक्षामित्र परिवार समेत लखनऊ पहुंचे हैं। UP news
बता दें कि शिक्षा मित्र 2017 में उच्चतम न्यायालय से समायोजन निरस्त होने के बाद समायोजन बहाली व मानदेय वृध्दि जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। करीब 1.46 लाख शिक्षामित्र इस प्रदर्शन के माध्यम से योगी सरकार से नियमितीकरण करो सरकार की गुहार लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में साल 1999 से नियमित शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों में संविदा के आधार पर शिक्षामित्रों के रखा जा रहा है। धीरे धीरे शिक्षामित्रों का मानदेय भी बढ़ाया गया लेकिन बढ़ती महंगाई में शिक्षामित्रों को मिलने वाला मानदेय काफी नहीं है।
Read also: BJP में बीफ खाने पर कोई पाबंदी नहीं, मैं खुद खाता हूं : बीजेपी नेता
वहीं , साल 2014 में ट्रेनिंग के जरिए शिक्षामित्रों को भी समायोजित किया गया था, लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दोबारा मानदेय पर रखा जाने लगा। फिलहाल राज्य के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों को हर महीने 10 हजार रुपए मानदेय मिलता है। प्रदेश के शिक्षामित्रों को 11 महीने का मानदेय दिया जाता है और हर साल इनका कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू किया जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

