यूपी में कड़ाके की ठंड, दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा परेशान! प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

UP Weather: Severe cold in Uttar Pradesh, daily wage laborers are most affected! They are appealing to the administration for help.

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। संगम नगरी प्रयागराज में हाड़ कंपा देने वाली पछुआ हवाओं की वजह से तापमान तेजी से गिर गया है। सुबह इतनी ज्यादा ठंडी होती है कि लोगों को रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो रहा है। जबकि शाम के वक्त ठंड और बढ़ जाती है। UP Weather

ठंड में दिहाड़ी मज़दूरों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। वो खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। कुछ लोगों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से उनके लिए किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए। वाराणसी में भी ठंड काफी ज्यादा है, लेकिन स्थानीय लोग बताते हैं कि जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के आने में अभी कुछ दिन बाकी है।

Read Also: Chandigarh: पंजाब कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू की प्राथमिक सदस्यता निलंबित की

हालांकि, सैलानियों और आम लोगों से गुलजार रहने वाले शहर के घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी सैलानियों का आना भी शुरू हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से अपील है कि वो पहले से ही इंतजाम करें। उधर, राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त धुंध छाने लगी है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार से पांच दिन और ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ेगी।  UP Weather

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *