Floating Restaurant: प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक जल्द ही शहर में एक अनोखे भोजनालय का आनंद ले सकेंगे।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार यमुना नदी पर एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू करने जा रही है। यहां लोग नदी के किनारे की प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हुए अपने पसंदीदा खाने का आनंद ले सकेंगे।फिलहाल फ्लोटिंग रेस्टोरेंट संगम तट पर रखा है, जिसे हर साल लगने वाले माघ मेले से ठीक पहले, नए साल की पूर्व संध्या पर आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
इस रेस्टोरेंट को मुंबई की लिटमस नाम की कंपनी ने पांच करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। ये फ्लोटिंग रेस्टोरेंट केवल खाने के लिए ही नहीं, बल्कि प्री-वेडिंग शूट और 150 लोगों तक की पार्टी के लिए भी उपलब्ध होगा।
Read also-राम मंदिर के गर्भगृह के 18 में से 14 दरवाजों पर सोना चढ़ाया जाएगा
चंद्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त, प्रयागराज:प्रयागराज में पर्यटन को और बढ़ावा देने हेतु टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ में स्मार्ट सिटी ने एक परियोजना बनाई है। जिसके अंतर्गत हम लोग एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण कर रहे हैं। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ-साथ हम लोगों ने वहां पर वाटर स्पोर्ट्स और वाटर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए कुछ बोट्स का हमने वहां पर पर्चेस किया है। साथ-साथ हमने वहां पर कुछ स्पीड बोट्स भी पर्चेस किए हैं। तो ओवर ऑल पर्पस ये है कि वी कैन इंश्योर की एक टूरिज्म के प्वाइंट ऑफ व्यू से वाटर स्पोर्ट्स को और वाटर रिलेटेड एक्टिविटीज को एंड फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, इन सबके जरिए हमारा प्रयास है कि टूरिज्म को हम लोग वहां पर बढ़ावा दे पाएं।
पहली बार यूपी में कोई प्रयागराज में ऐसा कुछ हो रहा है, तो जब इसका उद्घाटन हो जाएगा, आएंगे तो मजा ही आएगी।”काफी बढ़िया है यहां पर और मैं पहली बार आया हूं इस साइट पर। तो काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है इसके खुलने की। तो अभी जब इसका उद्घाटन होता है तो फिर हम लोग…, और अंदर जाने को मिलेगा, अभी तो बाहर से देख रहे हैं। और भी लोग आ रहे हैं देखने के लिए, तो सही है।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
