UPSC का बड़ा एक्शन, पूजा खेडकर की छिनी अफसरी ,नहीं बन पाएंगी अब IAS-IPS

Maharashtra: Factory of IAS trainee Pooja Khedkar's mother sealed, action taken against non-payment of property tax, IAS, Pooja Khedkar, Maharashtra news, IAS Pooja Khedkar news, Pooja Khedkar case, Pooja Khedkar fake certificate, Pooja Khedkar OBC certificate, #ias, #iasofficer, #maharashtra, #IASPoojaKhedkar-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Puja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग  ने बुधवार 31 जुलाई एक्शन लेते हुए विवादित IAS पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है।पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप थे। UPSC ने पाया कि पूजा खेडकर ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए, उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयनों से रोक दिया गया है।

फर्जी डॉक्यूमेंट जमा करने के लगे आरोप – UPSC की नई चेयरपर्सन प्रीति सूदन ने पूजा खेडकर मामले में बड़ा एक्शन लिया है। विवादित IAS पूजा की ट्रेनिंग कैंसल कर दी है। पूजी खेडकर की नौकरी चली गई है साथ ही यूपीएससी एग्जाम में बैठने पर भी बैन लगा दिया गया है यानी अब पूजा खेडकर दोबारा कभी भी UPSC परीक्षा देकर भी वह एग्जाम पास नहीं कर सकेगी। पूजा खेडकर पर कथित तौर पर फर्जी डॉक्यूमेंट जमा करने के आरोप लगे थे।पूजा खेडकर प्रोबेशन पीरियड में चल रही थी, उनपर फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ-साथ अपनी ऑडी पर लाल बती लगाने को लेकर खूब सुर्खियों में बनी रही थी।

Read Also: Weather Update delhi: फिर 38.3 डिग्री पहुंचा पारा, आज से मौसम बदलने के आसार,इन राज्यों में बारिश होने की उम्मीद

2022 में पास की यूपीएससी की परीक्षा-बता दें कि अब पूजा खेडकर किसी भी यूपीएससी की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगी। यूपीएससी ने बडी कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है।पूजा खेडकर ने साल 2022 की यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।उन्हें महाराष्ट्र में बतौर ट्रेनी नियुक्त किया गया था। अपनी पहली पोस्टिंग के बाद ही पूजा ने अजीबो-गरीब डिमांड करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया था। UPSC ने उपलब्ध रिकॉर्ड की सावधानीपूर्वक जांच की है और पाया है कि वह CSE-2022 नियमों के प्रावधानों के विपरीत काम करने की दोषी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *